What is VPN? Which VPN is best? Is it Safe?

VPN का नाम तो सब ने सुना होगा, कि कुछ होता है जिसे लगाकर blocked वेबसाइट भी खोल सकते हैं या यूं कहें ब्राउज कर सकते हैं. इसका पूरा नाम Virtual Private Network है. इसका प्रयोग इंटरनेट प्रोवाइडर के द्वारा लगाये गए फिल्टर या उसके नैटवर्क से बचते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. तकनीकी भाषा में कहें तो ये Tunneling प्रोटोकॉल पर काम करता है. मतलब VPN से हम किसी अन्य देश या जगह का IP Address प्रयोग कर सकते हैं, किंतु ये न समझें कि आपकी ट्रैकिंग सम्भव नहीं है. हालांकि कुछ Paid VPN पर आपको Trackingless बताया जाता है, पर वहाँ भी आपको गलत कार्य के लिए पकड़ा जा सकता है.

कहाँ कहाँ आ सकता है काम?

VPN का प्रयोग निम्न जगह कर सकते हैं:

  • मोबाइल पर अगर wifi पर कोई ब्लॉक है तब.
  • अगर किसी साइट को ISP जैसे Airtel, Vodafone द्वारा ब्लॉक् किया गया हो तब.
  • अगर आपको अपनी search queries private रखनी हों तब.
  • या फिर कोई वीडियो यूट्यूब या अन्य content किसी विशिष्ट देश के लिए प्रतिबंधित हो तब.

कैसे करें VPN का प्रयोग?

VPN को आपने सामान्यतः मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग्स में VPN के नाम से ही देखा होगा. हमारे पास मोबाइल पर VPN इस्तेमाल करने के 2 तरीके हैं:

  1. App स्टोर से VPN App इंस्टॉल करके
  2. मोबाइल सेटिंग्स में Add VPN ऑप्शन से

1. GOOGLE Play Store पर VPN की काफी app उपलब्ध हैं जिन्हें इंस्टॉल करने पर आप VPN इस्तेमाल कर पाएंगे, इनमें अलग अलग देश के IP Addresses भी Choose करने का विकल्प होता है. Basically ये इस्तेमाल मोबाइल की सेटिंग वाले विकल्प को ही करते हैं, पर ये काम इन Apps में Inbuilt होता है.

इनमें कुछ App Free VPN देती हैं और कुछ Paid. Paid VPN को हम ज्यादा सुरक्षित मान सकते हैं क्योंकि Free VPN में Data Track का खतरा बना रहता है और Paid VPN में Country Selection का भी Option होता है. अन्य Features आपको Play Store पर App Details में मिल जाएंगे.

Some Popular VPN Apps on Google Play Store:

  1. 1.1.1.1 by Cloudflare (No Ads) Free
  2. Turbo VPN Free
  3. Free VPN Free
  4. Thunder VPN Free
  5. Express VPN Free
  6. Barando VPN Paid
  7. Fast VPN Paid
  8. Tornado VPN Paid

Note: इंटरनेट पर सब कुछ प्राइवेट नहीं हो सकता है, अतः VPN का इस्तेमाल सावधानी से करें.

2. इसमें हम किसी VPN Provider साइट पर जाकर या तो VPN खरीद सकते हैं या फिर फ्री लेकर Username और पासवर्ड व VPN का नाम मोबाइल की सेटिंग में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Which VPN is Best?

हम 1.1.1.1 by Cloudflare की सलाह देते हैं, जोकि आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और Ads से रहित है. यद्यपि इसके फीचर्स सीमित हैं.

Is VPN Safe?

Cyber Security में VPN को सुरक्षित कहा गया है, पर इसके नुकसान भी गिनाये गए हैं. Tunneling Protocol के कारण हैकर आपके डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं.

काफी VPN Provider आपका Username भी सुरक्षित नहीं रख पाते और आपके डेटा को चोरी का शिकार होना पड़ता है.

प्रार्थना: अगर आप दी गई जानकारी से लाभान्वित हुए हैं और संतुष्ट हैं, तो इसे अपने मित्रों से साझा अवश्य करें. साथ में नीचे कमेंट करके अपना मूल्यवान फीडबैक अवश्य दें!

1 thought on “What is VPN? Which VPN is best? Is it Safe?”

  1. Right now it appears like Drupal is the top blogging platform out there right now. (from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?

Comments are closed.