TikTok Ban: बहुचर्चित TikTok App जिस पर लोग जो मर्जी वो वीडियो बना दिया करते थे, आज से Google Play व Apple App Store पर उपलब्ध नहीं होगा. यह एप्प चीन की कम्पनी द्वारा डेवेलप किया गया था.
TikTok एक Video sharing app है, जिस पर भारत का कोई भी स्मार्टफोन धारक व्यक्ति अपनी क्रियात्मकता का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकता था. साथ में अधिकांश गानों व फिल्मों सीरियल के डायलॉग पर लिपसिंग करते दिखाई देते हैं. इसे मद्रास हाईकोर्ट द्वारा दिए फैसले को बरकरार रखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार द्वारा अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया है.
क्या थी वजह?
दरअसल मद्रास हाईकोर्ट में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कोर्ट ने ऐप में प्रसारित वीडियो को बच्चों के लिए अनुपयुक्त बताया था. अतः इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैन कर दिया गया है. पुराने यूज़र्स एप्प को इस्तेमाल कर पाएंगे, जबकि नए डाऊनलोड और यूजर्स पर रोक लगा दी गई है.
TikTok India के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई, जिसमें TikTok रोक की वजह पर सुधार कर पुनः वापसी की बात करता दिख रहा है.
अंत में उन सभी लोगों से अनुरोध है जोकि TikTok के 12 मिलियन यूज़र्स में से हैं कि किसी भी प्रकार की अनुपयुक्त सामग्री न फैलाएं और देश की अच्छी छवि बनाये रखें.