RRB कैसे करती है मार्क्स का Normalization?

RRB ALP Normalization Formula: RRB ने हाल ही में ALP की कंप्यूटर Aptitude टेस्ट के लिए कटऑफ जारी की है, साथ में रिजल्ट को Revise भी किया गया है. RRB ने अपने नोटिस में बताया कि 8 बार Normalization होने के बाद ये रिजल्ट दिया गया है. अब प्रश्न यह उठता है कि ये Normalization होता कैसे है? क्योंकि छात्रों के इस बार नम्बर पहले से कम हो गए और वो इस असमंजस में थे कि ये होता कैसे है?

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए RRB ने कल ही एक और नोटिस में इस पूरे फॉर्मूले को बताया है कि Normalization किया कैसे जाता है.

RRB ने इस नोटिस में साफ कहा है कि

Normalization is a scientific and statistical process, it’s not a process of awarding grace marks.

यानी कि इस प्रक्रिया में सांख्यिकी और गणितीय फॉर्मूले का प्रयोग किया जाता है. आप इसे विस्तार से इस नोटिस में समझ सकते हैं.

Click here for Normalization Formula