UP Board Results 2019: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

UP Board Results 2019: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज फरवरी में हुई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है. विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन का परिणाम दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.
इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया. जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में कुल 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें 31,95,603 विद्यार्थी 10वीं के तथा 26,11,319 विद्यार्थी 12वीं के थे. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी.

बोर्ड के द्वारा कुछ ही देर में टॉपर्स के नाम व परिणाम का प्रतिशत मीडिया को बताया जाएगा.

कैसे देखें रिजल्ट?

स्टेप 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए High School Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

अन्य लिंक:

12th:

10th:

जानकारी के लिए बता दें कि नकल की सख्ती के चलते साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी.

1 thought on “UP Board Results 2019: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्ट”

  1. ZFN Liker, Autoliker, Autoliker, Autolike, Increase Likes, auto like, Status Liker, autoliker, autolike, Photo Liker, Auto Like, Autolike International, Auto Liker, Photo Auto Liker, auto liker, Working Auto Liker, Status Auto Liker

Comments are closed.