PACL Refund Last Date Extended

PACL Refund Last Date: PACL जोकि बीमा कंपनी थी और बाद में लोगो के निवेश के पैसे लेकर फरार हो गई थी. यह लगभग 5 से 6 वर्ष पूर्व की बात है. इसके लिए निवेशकों ने अपने लगाये पैसे को वापस पाने के लिए खूब संघर्ष किया, फिर जाकर न्यायधीश लोढा ने इसके लिए एक कमेटी बनाई. यह कमेटी निवेशकों को पैसे लौटाने के लिए आवेदन प्राप्त कर रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 थी. यह तिथि अब बढ़ाकर 31 जुलाई 2019 तक कर दी गई है.

ये आवेदन SEBI भारतीय सुरक्षा एवं विनिमय बोर्ड द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं. प्रारंभ में आवेदन की वेबसाइट sebipaclrefund.co.in धीरे चल रही थी जिससे आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किंतु अब यह ठीक काम कर रही है, निवेशक अब आवेदन 31 जुलाई तक आराम से कर सकते हैं.

यह निर्णय लोगों के पैन कार्ड न बनने और रसीदें खो जाने जैसी समस्याओं को देखते हुए किया गया है.

1 thought on “PACL Refund Last Date Extended”

  1. Autolike, Status Auto Liker, Increase Likes, Photo Liker, Status Liker, autoliker, Working Auto Liker, Autolike International, Autoliker, Auto Like, ZFN Liker, auto like, auto liker, Photo Auto Liker, autolike, Auto Liker, Autoliker

Comments are closed.