RRB ALP Technicians 2nd Stage Result: जानें कट-ऑफ, Not Applicable meaning

RRB ALP Technicians 2nd Stage Result: RRB ने CEN 01/2018 भर्ती यानी ALP Technician के पदों के लिए जनवरी में दूसरे चरण का CBT यानी कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम कराया था, जिसका रिजल्ट5 अप्रैल की शाम को घोषित कर दिया गया.

रिजल्ट की खास बातें

  • RRB द्वारा घोषित रिजल्ट में केवल ALP यानी Assistant Loco Pilot की ही कट ऑफ दी गई है.
  • इस कट ऑफ को अपने चुने गए RRB के अनुसार पार करने वाले अभ्यर्थियों को 16 अप्रैल को कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) देना होगा.
  • जो छात्र Aptitude Test में पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मई में किया जाएगा.
  • फिलहाल Technician पोस्ट के लिए RRB की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं है.
  • तकनीशियन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में Not Applicable Status भी आ रहा है जिसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि तकनीशियन वाले छात्रों को Aptitude टेस्ट न देना हो?
  • सबसे नकारात्मक बात ये रही कि RRB ने अपने नोटिस में ये कहा है कि रिजल्ट को आठ बार revise किया गया और जिसमें छात्रों के Normalized Scores पहले से कम हो गए हैं.

अधिक जानकारी आप किसी भी RRB की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं Click here for RRB Allahabad Website

2 thoughts on “RRB ALP Technicians 2nd Stage Result: जानें कट-ऑफ, Not Applicable meaning”

  1. Hi, very nice website, cheers!
    ——————————————————
    Need cheap hosting? Try webhosting1st, just $10 for an year, VPS plans starts with $6/Mo.

Comments are closed.