JEE Advanced Result 2019: आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए इस देश में विद्यार्थियों में होड़ लगी रहती है. पर कुछ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पहुँच पाते हैं. IIT देश में इंजीनियरिंग के सर्वश्रेष्ठ संस्थान हैं.
IIT में प्रवेश लेने के सबसे पहले JEE Mains की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है, जिसमें अपनी अपनी कैटेगिरी के हिसाब से कटऑफ होती हैं. अतः JEE Mains 2019 में उत्तीर्ण हुए एवं IIT में प्रवेश के इच्छुक छात्रों ने JEE Advanced का 27 मई को पेपर दिया था. जिसका रिजल्ट कल आने वाला है.
इसमें उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग करानी होगी, जोकि जेईई एडवांस की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
फिर वो रैंक के अनुसार देश की कुल 23 आईआईटी में पढ़ने के लिए योग्य होंगे.
इस बार JEE Advanced की परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की गई थी.
Check JEE Advanced Result 2019
- Goto https://jeeadv.ac.in/ or https://cportal.jeeadv.ac.in/
- Fill the required details.
- You will see your result.
सीट अलॉटमेंट राउंड 19 जून से 17 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित किया जाना है. जिसमें अलग-अलग रैंक के हिसाब से IIT व ब्रांच allot की जाएगी.
इसके अलावा, उम्मीदवार निम्न संस्थानों में प्रवेश के लिए भी आवेदन कर सकते हैं:
- Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Rae Bareli (RGIPT)
- Indian Institute of Science, Bangalore (IISc)
- Indian Institute of Space Science and Technology (IIST)
- 6 Indian Institute of Science Education and Research (IISER)