UP NEET UG Counselling 2019: रखें इन बातों का ध्यान

UP NEET UG Counselling 2019: उत्तर प्रदेश के NEET परीक्षा पास अभ्यर्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्नातक डिग्री हेतु कॉउंसलिंग कराना आवश्यक है. इसके लिए सबसे पहले उन्हें upneet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके लिए NEET 2019 के रोल नम्बर व Application No. आवश्यक है.

  • रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2019 है. उसके बाद 25 जून को रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
  • जिसके पश्चात Document Verification की प्रक्रिया 26 से 30 जून तक सम्पन्न की जाएगी.
  • पहले चरण के लिए 2 से 4 जुलाई के बीच आप seat filling कर सकते हैं, जिसमें इच्छानुसार कॉलेज भर सकते हैं.
  • जिसका रिजल्ट 5 जुलाई को जारी होगा, जिसमें आपको रैंक के अनुसार 1 सीट प्रदान की जाएगी.
  • अगर आप आपको प्रदत्त सीट से सन्तुष्ट हैं, तो आप इसे लॉक कर सकते हैं और सीट सुरक्षित कर सकते हैं.
  • यदि आप असन्तुष्ट हैं तो आप अगले चरण में जा सकते हैं.
  • कॉउंसलिंग में कुल कितने चरण होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.
  • Allotment Letter डॉउनलोड करने के बाद एडमिशन के जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल सीट

  • Total : 1724
  • MBBS : 1673
  • BDS : 51

Download UP NEET Counseling 2019 Schedule