Technicians Result: पिछले दिनों में RRB की तरफ से Technician की पोस्ट के लिए कोई अपडेट नहीं आयी थी. स्टेज 2 के लिए जारी हुए रिजल्ट में भी Technicians पोस्ट के लिए “Not Applicable” लिखा आ रहा था, जिसका मतलब हमने बताया था. ALP की पोस्ट के लिए 3rd Stage का एग्जाम होना था जोकि Aptitude या Psycho Test के रूप में लिया गया. क्योंकि लोको पायलट को सायको टेस्ट देना होता है.
इसी सम्बंध में RRB ने तकनीशियन की पोस्ट के लिए Stage 2 का रिजल्ट जारी कर दिया जिसमें shortlised students सीधे Document Verification के लिए जा सकते हैं. जिसका e-call letter RRB के ALP के लॉगिन पोर्टल पर डाऊनलोड कर सकते हैं.
Shortlisting Stage 2 CBT के पार्ट A के स्कोर के आधार पर की गई है, जिसमें पार्ट B में 35% स्कोर करना आवश्यक था.
फिलहाल किसी भी RRB की तरफ से कट ऑफ के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसके अलावा ALP की पोस्ट के लिए stage 3 के exam का रिजल्ट भी जारी हुआ है जिसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जा सकते हैं.
Shortlised Candidates अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल लेटर डाऊनलोड कर ततपश्चात जोइनिंग लेटर प्राप्त कर सकते हैं. हमारी ओर से चयनित अभ्यर्थियों को बधाई.