Google Tez सितम्बर में 1 साल का हो रहा है, इसी उपलक्ष्य में इसका नाम बदलकर Google Pay किया जा रहा है। इसकी नोटिफिकेशन शायद यूज़र्स को मिल गयी होगी। गूगल भारतीय पेमेंट मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने के लिए एक ने फीचर के साथ इसका नाम बदलने जा रहा है। जोकि अब तुरंत ऋण (Instant Loan) की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
Google Pay ऐप का उपयोग करके, ग्राहक जल्द ही एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण प्राप्त कर पाएंगे।
यह अब भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी लॉन्च किया जायेगा। जिससे कम्पनी अपने सभी पेमेंट सम्बन्धित काम एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना चाह रही है।
Google Pay अब ऑनलाइन शॉपिंग, मर्चेन्ट जैसे Goibibo, RedBus, MakeMyTrip, BookMyShow etc. पर भी सपोर्ट करेगा।
नया ऑफर
Google Pay Anniversary Offer: Earn a reward worth ₹5 to ₹100000 when user Transact 5 times.
यह ऑफर, Offers सेक्शन में Google Tez / Pay ऐप्प में उपलब्ध है।
Thanks for the information