Whatsapp ने भारत में एक ऐसा कदम उठाया है जो काफी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। कंपनी ने अब चैट को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटा दी है। ऐसा सिर्फ भारत में ही किया गया है।
कंपनी ने यह लिमिट घटा कर सिर्फ 5 कर दी है। इसका मतलब कि अब यूजर्स सिर्फ दिनभर में 5 बार ही व्हाट्सएप पर फोटोज, वीडियो को दूसरों को फॉरवर्ड कर सकेंगे। यह फीचर व्हाट्सएप्प के नए अपडेट में देखा जा सकता है।
Whatsapp ने भारत में यह कदम फेक न्यूज को रोकने के लिए उठाया है। मालूम हो कि पिछले दिनों कुछ शहरों में लिंचिंग की घटनाएं सामने आई थीं।
वहीं, अन्य देशों में कंपनी चैट फॉरवर्ड करने की लिमिट को 20 रखा है। कंपनी ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उसने तकरीबन दो सौ मिलियन यूजर्स वाले भारतीय मार्केट में इस फीचर को शुरू कर दिया है।