UPSSSC Recruitment 2019: UPSSSC यानी उत्तर प्दश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में उच्च स्तरीय वेतन वाले पदों के लिए 672 भर्ती निकाली हैं. जिनमें चकबंदी आयुक्त, खाद्य व रसद विभाग आयुक्त, निदेशक : उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण तथा सूचना व जनसंपर्क विभाग और स्थानीय निकाय जैसे पद शामिल हैं.
कितना है वेतन?
दोनों आयुक्त के पदों के लिए लेवल 6 का वेतन यानी 9300 – 34800 व ग्रेड पे 4200 और शेष पदों पर वेतन 5200- 20200 व ग्रेड पे 2400 है.
कब और कैसे करें ?
इन सभी पदों के लिए आवेदन 30 जनवरी 2019 से 19 फरवरी 2019 तक UPSSSC कीआधिकारिक वेबसाइटपर किया जा सकता है.
परीक्षा तिथि
मार्च – अप्रैल में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिएयहाँ क्लिक करें