अब डेबिट, क्रेडिट कार्ड के असली नम्बर नहीं, टोकन नम्बर के जरिए होेगा पेमेंट

आरबीआई कार्ड नंबर की जगह 16 अकों का टोकन जारी करवाने की व्यवस्था करने जा रहा है.

  • टोकन बैंकों की ओर से जारी किए जाएंगे जिन्हें कार्ड के असली नंबर की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक टोकन जारी करेंगे.
  • इन टोकनों का इस्तेमाल अपने कार्ड के ऑरिजनल नंबर की जगह किया जा सकेगा.
  • टोकन का इस्तेमाल करने से बैंक कर्मियों को भी आपका असली कार्ड नंबर पता नहीं चल पाएगा.
  • जितनी बार ट्रांजैक्शन करेंगे, उतनी बार नया-नया टोकन नंबर आएगा.

क्रेडिट और डेबिट कार्डके इस्तेमाल के साथ कई जोखिम जुड़े हैं. इसी वजह से लोग किसी डिवाइस या ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर अपना कार्ड डेटा स्टोर करने से हिचकते हैं. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) कार्ड नंबर की जगह 16 अकों का टोकन जारी करवाने की व्यवस्था करने जा रहा है. टोकन बैंकों की ओर से जारी किए जाएंगे जिन्हें कार्ड के असली नंबर की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा. आरबीआई का यह कदम गेम चेंजर साबित हो सकता है.