UPSC Exam Calender 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है.
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी होगा.
- 18 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
- सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Pre) 2 जून को होगी.
- मेंस (Mains) का आयोजन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा.
हालांकि अभी वैकेंसी डिटेल्स अभी जारी नहीं हुई हैं इसके लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है. इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी इस साल 13 विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 24 परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाकर परीक्षा कैलेंडर 2019 डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है. इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.