UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सहायक लिखित परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
परीक्षार्थी, जिन्होंने UPSSSC Junior Assistant लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि (DD/MM/YYYY), लिंग और Captcha कोड का उपयोग करके परीक्षार्थी, Download Admit Card पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पहले लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा, फिर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा.
Admit Card डाउनलोड करने के लिए रेजिस्ट्रेशन नम्बर होना आवश्यक है. अगर आपके पास Registration number नहीं है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. Know Your Registration number पर क्लिक करके अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि से आप रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हैं.
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019 डाऊनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.(Direct Link)
I envy your piece of work, regards for all the great posts.
I am really impressed with your writing skills and also with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one nowadays..