देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में से एक पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने भारत की सिफारिश के बाद नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. यानी अब अगर नीरव मोदी दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर दिखेगा तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इंटरपोल के अंतर्गत कुल 192 देश आते हैं। अगर एक बार नीरव मोदी को गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो उसे भारत लाने में आसानी होगी. हालांकि, ये इस पर निर्भर होगा कि नीरव मोदी किस देश में है और उस देश के भारत के साथ किस प्रकार के संबंध हैं।
इस रेड कॉर्नर नोटिस में सिर्फ नीरव मोदी ही नहीं बल्कि उसके भाई निशाल और सुभाष प्ररब के खिलाफ भी जारी हुआ है. ये दोनों भी नीरव मोदी की कंपनी में एक्सक्यूटिव थे. आपको बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,000 करोड़ रुपए का घपला करने का आरोप है. नीरव ने फर्जी LoU (Letter of Undertaking) जारी कर बैंक से लोन लिए और अब फरार हो गया।