How Banks calculate interest on Savings Account? जानिए आसान भाषा में

बैंक में खाता सभी का होता है, आखिर अपना धन सुरक्षित रखने का एक अच्छा स्थान बैंक से बेहतर क्या होगा. क्योंकि उसमें धनराशि पर ब्याज जो मिलता है. पर आम तौर पर लोग बचत खाते (Savings Account) का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये सबसे सुविधाजनक और समझने में आसान है. सभी बैंक बचत खाते पर अलग अलग दर से ब्याज देते हैं, जोकि आपके खाते में हर तिमाही Credit होता है. ब्याज दर वार्षिक होती है, पर ब्याज आपको हर 3 महीनों में मिलता है.

अब आप सोच रहे होंगे, कि हमारे खाते में जितने पैसे हैं उस पर हमें सीधे ही ब्याज मिलता है. परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है. बैंक इसके लिए काफी कारकों को ध्यान में रखकर ब्याज को Calculate करता है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे होता है Bank Interest Calculate?

How Banks calculate interest on Savings Account?

बैंक दरअसल ब्याज के लिए मूलधन औसत मासिक राशि यानी Monthly Average Balance पर प्रदान करती है. जोकि हर तीन महीने के लिए कैलकुलेट होकर आपके खाते में ब्याज के रूप में आती है.

एक उदाहरण से समझते हैं-

1. यदि आपके account में 1 जुलाई 2019 को 1000 रुपये हैं, तो अगर आप कोई भी लेनदेन नहीं करते हैं, तो इस हिसाब से अगर बैंक आपको 3.5% (PNB, SBI आदि) की वार्षिक दर से ब्याज देता है तब, आपको (100030)/30=1000 रुपये पहले महीने का MAB होगा, अतः तीन महीने का 3000. आपको (3.53000*(3/12))/100=2.6 रुपये ब्याज मिलेगा.

आप सोच रहे होंगें कि ये तो बिल्कुल आसान हुआ पर अगर आपका रोज रात 12 बजे खाते में राशि अलग अलग है, तो हर दिन की राशि जोड़कर उसका औसत निकाल कर उसे मूलधन के रूप में पप्रयोग किया जाता है.

1000 for 12 days और 3000 for 18 days

तब MAB= 12000+54000=66000/30=2200 रुपये मूलधन राशि ली जाएगी.

2. अगर हम बात करें पूरे साल की तो हमे तिमाही के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, क्योंकि तीन महीने का ब्याज जोड़कर मिश्रधन, नया मूलधन बन जाता है.

अगर किसी के खाते में ₹50000 एक साल के लिए पड़े रहें, तो उसे

50000(1+3.5/4*100)^4=51773.10

अतः 1773.10 रुपये कुल ब्याज मिलेगा.

आशा है आपको दी गई जानकारी से लाभ हुआ है, अपना अनुभव हमें नीचे कमेंट में अवश्य बताएं।

वेबसाइट में किसी भी सुधार हेतु सुझाव भी अवश्य बताएं।

2 thoughts on “How Banks calculate interest on Savings Account? जानिए आसान भाषा में”

  1. Thanks for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do a little research on this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more clear from this post. I’m very glad to see such fantastic info being shared freely out there.

  2. I together with my buddies have been studying the great tips and tricks located on your web site and at once got a horrible suspicion I had not expressed respect to the web site owner for those techniques. These ladies became as a result joyful to learn all of them and have in effect extremely been loving those things. Appreciation for truly being very helpful and then for deciding upon this kind of important resources millions of individuals are really eager to be informed on. Our sincere apologies for not expressing gratitude to you earlier.

Comments are closed.