Gaana Hotshots: Gaana App भारत की No. 1 Music App है.भारत में इसके मिलियन्स में यूजर्स हैं. अभी हाल में चीन के साथ तनाव के चलते भारत सरकार ने 59 चीनी apps को बैन किया है. जिसका फायदा भारतीय कम्पनियों को मिलेगा.
इसके लिए कम्पनियां पूरा जोर लगा भी रही हैं, जिससे जिन चीनी apps ने यूज़र्स के फोन में कब्जा कर रखा था, उनकी जगह भारतीय ऐप्प ले सकें. इन 59 एप्प में सबसे ऊपर व सर्वाधिक subscriber वाली एप्प थी Tiktok. जिसके बैन होने से करोड़ों यूज़र्स को सदमा सा लग गया था.
अतः टिकटोक की जगह लेने के लिए कई नई भारतीय एप्प सामने आईं, जिनमें Roposo, Josh App, Bolo Indya जैसी कई apps शामिल हैं. इसी क्रम में बहुप्रचलित म्यूजिक एप्प Gaana ने अपनी Existing App में ही Gaana Hotshots के नाम से Short Video Making फ़ीचर add किया है.
Gaana का यह दांव काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि Gaana App पहले से ही अपने फीचर्स और बेहतर User Experience और User Interface के लिए जानी जाती है. Times Internet कंपनी की Gaana App अब Short Video मार्केट में भी उतर गई है.
Gaana Hotshots के नाम से यह feature लांच किया गया है, जो अब Gaana App में ही उपलब्ध है. भविष्य में इसके लिए अलग से भी एक नई App लॉन्च की जा सकती है. गौरतलब है कि Gaana App की पहले से अलग अलग प्रकार के संगीत के लिए Play Store पर विभिन्न Apps उपलब्ध हैं.