RRB यानी रेलवे चयन बोर्ड ने Group C की भर्ती परीक्षा जिसमें ALP Technician (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) पद हेतु चयन होना है, की परीक्षा तिथि व शहर की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
जानकारी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यह परीक्षा 9 अगस्त से शुरू होने जा रही है। यह Group C का प्रथम चरण का CBT यानी Computer Based Exam है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने इसकी तैयारी करने हेतु परीक्षार्थियों के लिए Mock Test सीरीज भी जारी की है। उम्मीदवार पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यहां प्रैक्टिस करके उम्मीदवारों को पता लगा जाएगा कि उनके सामने कंप्यूटर में किस तरह से प्रश्न आएंगे और उन्हें किस तरह से उत्तर देने होंगे। उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
Mock Test के लिए यहाँ क्लिक करें