277 इंजीनियरिंग कॉलेज पाए गए फर्जी, छात्रों के साथ हो रहा धोखा

यद्यपि देश में इंजीनियरिंग की हालत किसी से छिपी नहीं है, फिर भी लोग इंजीनियरिंग की ओर ऐसे भाग रहें हैं जैसे भेड़ चाल। वजह कोई भी हो सकती है कि छात्र लगातार इंजीनियरिंग में एडमिशन ले रहे हैं।

इसका फायदा इंजीनियरिंग कॉलेज भरपूर उठा रहे हैं। हर साल उनकी फीस इस कदर बढ़ जाती है मानो वे इतनी उच्च शिक्षा दे रहें हैं कि सभी छात्र नौकरी पा ही लेंगें। मगर इसकी आड़ में कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिन्होंने न ही सरकार से अनुमति प्राप्त की है न ही उन्हें कोई कहने वाला है, इस तरह इन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधेरे में ही जा रहा है।

हाल ही में लोकसभा में एक राज्य मंत्री के मुताबिक भारत में कुल 277 इंजीनियरिंग कॉलेज फर्जी हैं।

जिसमें दिल्ली सबसे ज्यादा 66 कॉलेजों के साथ प्रथम स्थान पर है। कर्नाटक, तेलंगाना व उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 20 के पार है।

राज्य सरकारों से यह अपील की गई है कि इन कॉलेजों को शीघ्र से शीघ्र बंद कर दिया जाय।

यही नहीं भारत में 24 यूनिवर्सिटी भी फर्जी हैं जिनकी सूची यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है, जिसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।

अपने कॉलेज की मान्यता, रैंक व ग्रेड आप यहाँ क्लिक करके चेक कर सकते हैं।