Airtel TV भारती एयरटेल की अपने यूज़र्स के मनोरंजन सेवा है, जिसके जरिए वह मूवीज, टीवी चैनल, शो व अन्य सेवाओं जैसे Eros Now, Hotstar, ALT Balaji जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्रदाताओं के TV Show उपलब्ध कराता है.
Jio TV ने इस तरह की Live TV on Mobile जैसी सुविधा की शुरुआत की थी. जिसे टक्कर देने के लिए Airtel ने Airtel TV App लॉन्च की थी. जिस पर विभिन्न लाइव चैनल्स व अन्य मनोरंजक सामग्री उपलब्ध है.
अभी तक यह केवल एंड्रॉयड फोन और एप्पल आई फोन पर ही उपयोग की जा सकती थी, पर कम्पनी Jio के Jio Cinema को सीधे टक्कर देने के लिए इसे वेब पर भी उपलब्ध कराने की तैयारी में है. वह Airtel TV Web Version लांच भी कर चुकी है, हालांकि अभी इस पर सारा कंटेंट उपलब्ध नहीं है. पर धीरे धीरे कम्पनी इसे और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.
Airtel TV को आप airtelxstream.in वेबसाइट पर जाकर किसी भी डिवाइस मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एयरटेल का रिचार्ज कराया हुआ सिम कार्ड होना आवश्यक है, जिस पर OTP प्राप्त करके इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
तो अब ऑनलाइन TV का मजा बड़ी स्क्रीन पर भी एयरटेल ग्राहकों को मिल पायेगा. Airtel Unlimited Recharge वाले ग्राहकों को मोबाइल एप्प की तरह ही वेब पर भी Airtel Premium सब्सक्रिप्शन का लाभ मिल पायेगा.