Google का नया प्लान, YouTube को बनाया जाएगा Online Shopping Destination, खरीद सकेंगे सामान

Youtube
Youtube

YouTube पर ऐसे बहुत से चैनल्स हैं जिनमें YouTubers नए प्रोडक्ट्स दिखाते हैं और कहते हैं कि इसे खरीदने के लिए नीचे Description में दिए गए लिंक पर जा सकते हैं, जोकि साधारणतया Amazon, Flipkart या अन्य किसी वेबसाइट का होता है. ऐसे वीडियोज़ पर ध्यान देते हुए अब Google ने YouTube के लिए खरीदारी से जुड़े नए फीचर की Testing शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि YouTube को Online Shopping Destination में बदल दिया जाएगा, जहां से आप प्रोडक्ट्स को वीडियो में देख भी सकते हैं और खरीद भी पाएंगे.

इसके लिए Youtube ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Shopify से पार्टनरशिप की है. फिलहाल अभी इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है. देखना यह है कि ये कब सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा और क्या क्या सुविधाएं इसमें मिलेंगी.

चूँकि Youtube के पास एक अच्छा खासा यूज़र्स बेस है, इससे कम्पनी product reviews वाली videos से अच्छी कमाई कर सकती है.