21 मई 2018 , सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले विश्विद्यालय, बरेली (एमजेपीआरयू) ने B.Sc. तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया। जिसकी परीक्षा अप्रैल मई 2018 में कराई गई थी। विश्विद्यालय ने रिजल्ट की पुष्टि अपनी वेबसाइट mjpru.ac.in पर दी।
इस बार विश्विद्यालय का रिजल्ट काफी खराब रहा। 61 फीसदी छात्र फेल हो गए। जबकि कुल 39 प्रतिशत ही पास हो पाए। 32900 में से कुल 12831 छात्र ही उत्तीर्ण हो पाए। सामान्यतः रिजल्ट 85 से 90 प्रतिशत के बीच रहता था।
ज्ञात हो कि mjpru के कई कॉलेज हैं जो शत प्रतिशत रिजल्ट का दावा करते हैं। शायद नकल बाजी के कारण ही उन कालेजों का रिजल्ट इतना अच्छा आ पाता था। इस बार उन सभी कॉलेजों की पोल खुल गई। क्योंकि इस बार परीक्षा CCTV कैमरों की निगरानी में कराई गई जिससे छात्र जो नकल के आदि बन गए थे, वो इस बार चूक गए और जो मेहनती थे वही पास हो पाए। छात्रों का प्रदर्शन लिखित परीक्षा में खराब रहा जबकि कॉलेजों ने प्रैक्टिकल में भर भर के नम्बर बाँटे।
विद्यार्थी अपना रिजल्ट IndiaResult की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
1 thought on “MJPRU ने जारी किया B.Sc. तृतीय वर्ष 2018 का परिणाम”
Comments are closed.