रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जियो गीगाफाइबर के जरिए डीटीएच सेक्टर में उतरने से अब इस सेक्टर में भी जंग शुरू हो गई है। इसी जंग के चलते Tata Sky 23 सितंबर से अपने नेटवर्क पर 100 से अधिक चैनलों का प्रसारण बंद करने जा रही है। इससे दर्शकों को कई प्रसिद्ध चैनल देखने को नहीं मिल पाएंगे।
Network 18 के 67 से अधिक चैनलों पर लगेगी रोक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट के 67 से अधिक चैनल्स हैं, जिन का प्रसारण टाटा स्काई पर बंद हो जाएगा। इन चैनलों में Colors, MTV, HBO, News 18, CNBC, Rishtey, Rishtey Cineplex सहित सभी प्रमुख चैनल शामिल हैं।
Sony Pictures ने भी दिया नोटिस
Sony Pictures Network (SPN) ने भी टाटा स्काई को नोटिस जारी करके अपनी तरफ से अनुबंध को दुबारा से नहीं करने पर उसके प्लेटफॉर्म पर प्रसारण बंद करने का नोटिस दिया है। SPN ने कहा है कि इस नोटिस के जारी होने के 15 दिनों के बाद कंपनी सोनी टीवी और टीवी टुडे नेटवर्क के चैनल (आज तक, तेज और इंडिया टुडे) का प्रसारण बंद कर देगा। SPN के करीब 37 से ज्यादा चैनल हैं, जिनका वो डिस्ट्रीब्यूशन करता है।