CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) यह अधिकांश सरकारी नौकरी में मांगे जाने वाला सर्टिफिकेट है , जिसकी आधिकारिक संस्था NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) है।
यह एग्जाम हर महीने कराया जाता है। जिसके मई, 2018 का परिणाम आ चुका है। जो आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
इसका सर्टिफिकेट रिजल्ट आने के 45 से 60 दिन के भीतर nielit की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।