RuPay कार्ड और भीम ऐप से भुगतान करने पर मिलेगा GST का 20% कैशबैक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना किसी से छुपा नहीं है। 8 नवम्बर 2016 की नोटबन्दी के बाद 31 दिसम्बर 2016 को BHIM एप्प के रूप में देश के डिजिटल भविष्य को लेकर एक अद्वितीय कदम रखा गया था, जोकि आज अपना जलवा दिखा ही रहा है। भीम ऐप्प UPI इंटरफेस पर काम करता है जिसे भी 2016 में ही लांच किया गया था। भीम की विश्वसनीयता इसलिए भी है क्योंकि यह NPCI द्वारा ही संचालित होती है, यद्यपि सभी बैंकों की अपनी भी यूपीआई ऐप्प हैं।

अब तक भीम ऐप्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भाँति भाँति प्रकार के कैशबैक ऑफर चलाये हैं। इसी श्रंखला में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। GST काउंसिल ने Rupay कार्ड और BHIM ऐप से भुगतान पर टैक्स में 20% छूट (अधिकतम 100 रुपए) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. यह छूट Cashback के रूप में दी जाएगी
इस कदम से राजस्व पर 1,000 करोड़ रुपये का सालाना का भार पड़ेगा। इस राशि को केंद्र एवं राज्यों के बीच साझा किया जाएगा।
फिलहाल ये अभी पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा और जो राज्य इसे स्वेच्छा से चलाना चाहते हैं चला सकते हैं।