Airtel, Vodafone में भी अब आ गया है VoLTE, जानें फायदे

जिओ की तरह अब एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपना VoLTE लॉन्च कर दिया है। मगर ये अभी सिर्फ चुनिंदा VoLTE सपोर्ट करने वाले हैंडसेट और चुनिंदा शहरों में में ही उपलब्ध है।

क्या है VoLTE?

  • इसका पूरा नाम है Voice Over Long Term Evaluation. आम तौर पर इसे Voice over LTE Network भी बोल दिया जाता है। जैसा कि सब जानते हैं कि 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने पर LTE मोबाइल की नोटिफिकेशन बार में आता है यानी 4G नेटवर्क को LTE संज्ञा दी गई है। VoLTE 4G नेटवर्क पर उच्च स्तरीय आवाज का अनुभव हमें कॉलिंग में प्रदान करता है।
  • साथ साथ में इसकी कॉल कनेक्ट होने की गति बहुत तेज है, अतः VoLTE से होने वाली कॉल 2G(EDGE) व 3G(HSPA) की अपेक्षाकृत जल्दी लगती हैं। इसीलिए जिओ इस्तेमाल करने वाले लोगों को अक्सर ये कहते देखा गया है कि उनकी काल जल्दी लग जाती है।
  • इसके द्वारा हम सीधे वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण कॉल के दौरान इंटरनेट बन्द नहीं होता।

4G के युग में आगे बढ़ते हुए Airtel और Vodafone ने भी अपनी Voice Quality को बेहतर बनाने के लिए इसे लॉन्च किया है। अब तक 4G नेटवर्क पर नेटवर्क स्विच होकर कॉल होती थी।
Airtel Volte सपोर्ट करने वाले हैंडसेट की सूची आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।https://www.airtel.in/volte/